ईश्वरीय नहीं इंसानी विनाश का मॉडल
IITian मुख्यमंत्री है B.Tech कवि "कोई दिवाना कहता है, M.B.B.S चिकित्सक कोई सांसद तो कोई spokesperson. Ayush वाले भी कोई मुख्यमंत्री, विधायक, सांसद, तो कोई contract base पर आजीविका का मोहताज़, जिनके पास कोई डिग्री/डिप्लोमा नहीं, वे बडी बडी संस्थाओं के मालिक मेरे आसपास. फार्मेसी पंजीकृत नामांकरण किसी के नाम बैठा महारथी है मैट्रिक परीक्षा खास. . मतलब पढाई तय नहीं करती आपका कार्यक्षमता कार्यक्षेत्र क्या होगा, नेता का बेटा नेता, डॉक्टर का बेटा डाक्टर चाहे देना पड़े डोनेशन कई लाख, पूँजीवादी अय्याशी विशेष. सजदे CEO समूह के खास. . जिससे पास नहीं कोई डिग्री मैनेजिंग डायरेक्टर उनके साथ, जनता तय करती पहुंचे उनके पास, है झोलाछाप खास या mbbs पास. . स्वामी बन बनाते रणनीति खास, करें दान दिल खोलकर होगी उन्नति खास, पत्थर ठीकर हैं नहीं चीज़ कोई खास. जर,जोरू और जमीन लडाई की जड़ तीनों, नहीं संभलने वाली तुमसे हम साधु खास. मुँह में राम बगल में छुरी चिंतन खास हमरे पास. . पंडित ज्योतिषी जन्मकुंडली के कौन आधार, जो जन्मभूमि, कर्मभूमि रणभूमि तय कर सकी ना प्रकट हुए न आसपास... . ...