आत्मनिर्भर भारत योजना की आड़

सरकारी नई योजना की आत्मा
************************
आत्मनिर्भर_भारत से तात्पर्य
सभी अपने पुस्तैनी धंधे संभाले
और देशहित राष्ट्रवाद में आहुति दे.
.
इन झूठे/पाखंड/बेईमान सत्ताधारियों
का यही देशहित/राष्ट्रवाद में प्रचार
.
अज्ञात भय के कारण
*****************
क्रोध वा कट्टरता का जनक अज्ञात भय होता है,
फिर वह चाहे कमी छुपाने के मकसद से हो या प्राण रक्षा हेतू
सम्पदाओं पर एकाधिकार के लिये हो,
कुछ खोने के डर मात्र के लिए हो,
👉 अज्ञात भय 👈
सभ्यता/संस्कृति/रीति/परंपरा
की आड़ में फूट डालने वा खुद के परिचय में बाधा के मकसद से हो,
ताकि मजहब खंड-खंड रहे.
मेरा ऐसा मानना है.
और
धरातल पर भी यही नजर आता है.
.
Metaphysics statics
Beyond the mind 🖕✍️

Comments

मजदूर की व्यथा

अदृश्य शक्तियां

एक सोच एक विचार एक संदेश

विरोध या समर्थन/पक्ष या विपक्ष

भिक्षु

पत्राचार बनाम ईमेल

तलाश

परीक्षा

संपादकीय कोविड19 पर दो बुद्धिजीवी.

मजदूर की व्यथा