संपादकीय कोविड19 पर दो बुद्धिजीवी.

Dr. Yashwant Choudhary from Facebook channel (Sikar Times) criticize Dr. Biswaroop Roy Chowdhury.

सम्पादकीय:-
डॉक्टर यशवंत चौधरी
अपने "सीकर टाइम्स" फेशबुक चैनल पर
विडिओ मे कुछ ऐसा कहते हैं.

डॉ. बिश्वारूप बंगाल साइड के चौधुरी है.
यशवंत राजस्थान साइड के.
वे आप से रिलेट नहीं करते.
अब हरियाणा और यूपी से भी शेष है.
यशवंत को वे नकली चौधरी लगते है.
सचेत रहने की सलाह देते है.

जबकि डॉ.बिश्वारूप रॉय चौधुरी.
मधुमेह विषय पर Ph.D हैं.
 रक्तचाप कैंसर जीवनशैली से जुडी बिमारियों का
Diet Management द्वारा 3 day step से
बुखार, शूगर, आदि ठीक करते है.
शरीर को चिकित्सक मानते है.

डॉक्टर साहब दूसरों पर नजर या आकलन में कई बार आदमी, खुद की बड़ी गलतियों से चूक जाता है.

अब ये भी चलन पडेगा.
मैं हरियाणा का यादव राव साहब हूँ.
बिहार उत्तरप्रदेश वाला नहीं.
कल को उपजातियों में श्रेष्ठता को लेकर विषय उठेगा.
.
वे diabetes m में Ph.D हैं
आपका विषय अलग है.आप भी Ph.D होंगे.
या आपने अपना विषय का जिक्र किया है.
आप Drug Bacteriology, Virology पर कुछ हैं.
Scam क्या है.
संदेश ???

आप धार्मिक/आस्तिक हो सकते है.
उसे नास्तिक होने की पूरी छूट.

बात तार्किक होनी चाहिए.
पारंपरिक नहीं.
बस यही फर्क है.
वे शरीर की रक्षा प्रणाली को चिकित्सक मानते है.
प्रकृति से छेडछाड की मना करते है.
वे धूप वा खुली हवा बिन मास्क के शरीर की क्षमता जो रोग के प्रति खुद पैदा हो जाये चर्चा करते हैं.

सबको अपनी कला को रचनात्मक कार्यों पर शोध की खुली छूट है.
वे प्राकृतिक उत्पादों के कायल है आप गैर जैविक रसायनशाला केमिकल पर.
आप वेंटिलेटर तक ले जाते है.

वह सत्य को जानने के लिये कह रहे है.
बहुत बार आदमी ईलाज से मर जाता है.
उनकी संख्या स्वाभाविक मृत्यु से कहीं ज्यादा है.
नोवेल वायरल ...???

एक अदृश्य हमला ..जीवनशैली/आर्थिक/सामाजिक/राजनैतिक/व्यापार/व्यवासायिक स्तर पर एक शोध.

नोट:-
मेरा सरकारी तंत्र के बचाव वा उपचार में पूर्ण आस्था है, सरकार द्वारा सुझाए गये उपायों का समर्थन करता हूँ.

Comments

मजदूर की व्यथा

अदृश्य शक्तियां

एक सोच एक विचार एक संदेश

विरोध या समर्थन/पक्ष या विपक्ष

भिक्षु

पत्राचार बनाम ईमेल

तलाश

आत्मनिर्भर भारत योजना की आड़

परीक्षा

मजदूर की व्यथा