परीक्षा

रहे हमेशा तैयार,
करते रहे प्यार,
छोड़ कर दासता,
रखें खुद से वास्ता,
.
दर दर की ठोकरें,
किसका मलाल छौकरे,
पग पग खडी है परीक्षा,
क्यों लड़ना भागना क्यों,
.
रहें हमेशा तैयार,
करते रहे प्यार,
.
कब तक सोये रहोगे,
उतना ही खोते जाओगे,
मना लो जागरण,
प्रेम उमड़ आयेगा,
.
रहे हमेशा तैयार,
करते रहे प्यार,
.
गुरु बनेगी तेरी ही चेतना,
मिट जायेगी सब वेदना,
चाहे जिसे तुम भेदना,
संजीदा रखें बस संवेदना,
.
रहे हमेशा तैयार,
करते रहे प्यार,
.
प्रकृति अस्तित्व नहीं कोई योजना,
ये ही है वो रहस्य,
जिसे सबको है जानना,
विरासत नहीं ये किसी की,
.
रहे हमेशा तैयार,
करते रहे प्यार.

Comments

मजदूर की व्यथा

अदृश्य शक्तियां

एक सोच एक विचार एक संदेश

विरोध या समर्थन/पक्ष या विपक्ष

भिक्षु

पत्राचार बनाम ईमेल

तलाश

आत्मनिर्भर भारत योजना की आड़

संपादकीय कोविड19 पर दो बुद्धिजीवी.

मजदूर की व्यथा