चैन भी बेचैन

चैन भी बेचैन
जागे सारी रैन
रैन बसेरा
सोये सुबेरा
छूट गया सहारा
चुके न कर्ज़
भूल गये फर्ज़
सिखना तर्क
पकड सको मर्ज
ये मृत्यु नहीं,
हत्या है.
भूखे भी प्यासे भी,
विलुप्त साधन संसाधन,
थाली बजे,
पैदाइश गायब,
ताली बजाते.
डरे हुए सब,
मोमबत्तियां जले
फूटते पटाखे
वंचितों के अधिकार,
हाशिये पर लगे,
गिरते है फूल
गिरे जिनके लिए,
बोझिल झोली,
न सिर्फ़ फटी,
दुबारा सिल न सकी,
प्रकृति ने जिसे,
सबको दिया,
खुली हवा,
लाल सूरज,
लिया छुपा,
ये मृत्यु सहज नहीं,
सरेआम हत्या है.
हंस जो निहत्था है.

Comments

मजदूर की व्यथा

अदृश्य शक्तियां

एक सोच एक विचार एक संदेश

विरोध या समर्थन/पक्ष या विपक्ष

भिक्षु

पत्राचार बनाम ईमेल

तलाश

आत्मनिर्भर भारत योजना की आड़

परीक्षा

संपादकीय कोविड19 पर दो बुद्धिजीवी.

मजदूर की व्यथा