जायजा
याद रखना
भले भूल जाना,
याद रखना
भले भूल जाना,
ये जो परिवेश है,
तुम्हारा अपना है,
जिम्मेदार बनो या
श्रीकृष्ण कह दो.
एक परिंदा
जो उड़ता है आकाश में,
तुम्हारे घरों की छत
भले शहर हो
या गाँव हो !
धूप की भी है उसे खबर,
भूल गया तू
तुझे नहीं है खबर,
पेट भरता नहीं
या नहीं है खबर,
परिंदों को भी है खबर,
तेरी व्यवस्था इधर या उधर,
बंधन हैं तुम्हारे अपने,
पहरे सीमाओं से
होंगे जिधर,
वो धार्मिक ही नहीं,
जो छीन ले निवाले,
उसके होने के नाम पर,
भले भूल जाना,
याद रखना
भले भूल जाना,
ये जो परिवेश है,
तुम्हारा अपना है,
जिम्मेदार बनो या
श्रीकृष्ण कह दो.
एक परिंदा
जो उड़ता है आकाश में,
तुम्हारे घरों की छत
भले शहर हो
या गाँव हो !
धूप की भी है उसे खबर,
भूल गया तू
तुझे नहीं है खबर,
पेट भरता नहीं
या नहीं है खबर,
परिंदों को भी है खबर,
तेरी व्यवस्था इधर या उधर,
बंधन हैं तुम्हारे अपने,
पहरे सीमाओं से
होंगे जिधर,
वो धार्मिक ही नहीं,
जो छीन ले निवाले,
उसके होने के नाम पर,
Comments
Post a Comment